सिद्धार्थ, अगस्त 27 -- औराताल, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज क्षेत्र के कैथवलिया रेहरा स्थित कंपोजिट विद्यालय के ऊपर से गुजरा हाईटेंशन लाइन का तार ग्रामीणों के लिए चिंता का विषय बन गया है। ऊपर तार के कारण अभिभावकों में अनहोनी का भय लगा रहता है। हटाने की मांग के बावजूद अब तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है। इससे अभिभावकों में रोष है। अभिभावकों व ग्रामीण हरेंद्र यादव, अंकित श्रीवास्तव, छोटे श्रीवास्तव, सुरेश पाठक, ध्रुव चन्द्र, दिवाकर निषाद, राजू, शब्बीर अहमद आदि ने बताया कि कंपोजिट विद्यालय भवन के ऊपर से हाईटेंशन तार गया हुआ है। बीते कई साल से लगने की वज़ह से बच्चों के स्कूल आने जाने पर अनहोनी का भय लगा रहता है। उनमें भय रहता कि कहीं तार टूटकर जमीन पर न गिर जाए इससे उसकी जद में कोई बच्चा आ जाए। अभिभावकों का कहना है कि प्रधानाध्यापक सहित बिजली व...