लखीमपुरखीरी, सितम्बर 6 -- शहर स्थित तेज महेंद्रा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कालेज में आचार्य परिवार व कर्मचारियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि न्यायिक एसडीएम आरती यादव का प्रबंध समिति के पदाधिकारियों एवं प्रधानाचार्य ने घोष के साथ स्वागत किया। इसके बाद कक्षा एकादश की छात्राओं ने अभिनय के साथ सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की सभी आचार्य, आचार्या , कर्मचारियों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर तथा प्रतिदिन कठिन परिश्रम करके विद्यालय में पढ़ने वाले छोटे-छोटे छात्र छात्राओं को समय से विद्यालय व विद्यालय से घर पहुंचाने वाले रिक्शा चालकों को अंगवस्त्र एवं पानी की बोतल देकर सम्मानित किया गया। एक दिन कक्षा अरुण से द्वादश तक शिक्षण का कार्य करने वाली कक्षा नौ से द्वादश के छात्र छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। इस अवसर...