गाज़ियाबाद, मई 11 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम के ज्ञान खंड एक स्थित इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल में रविवार को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। विद्यालय की नई स्टूडेंट काउंसिल और विद्यालय कोर कमेटी के को शपथ ग्रहण कराई गई। समारोह में प्रधानाचार्य डॉ. आशीष मित्तल ने कला व विद्या के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। इसके बाद विद्यालय की नई स्टूडेंट काउंसिल और कोर कमेटी को शपथ दिलाई गई। विद्यालय का हेड ब्वॉय भव्य जोशी और हेड गर्ल यादवी शर्मा को चुना गया। समारोह के अंत में छात्रों ने नृत्य और गायन-वादन की प्रस्तुतियां दीं। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी बलविंदर कुमार शामिल हुए। उन्होंने सभी पुरस्कृत विद्यार्थियों को बधाई देते हुए, विद्याल...