चक्रधरपुर, फरवरी 13 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर शहर के दंदासाई उर्दू मध्य विद्यालय की समस्याओं का समाधान को लेकर विद्यालय प्रबंधन समिति ने विधायक सुखराम उरांव को पत्र सौंपा। सौंपे गए पत्र में कहा गया कि नये भवन में ग्रिल से घेराबंदी करा कर बच्चों की सुरक्षा की व्यवस्था किया जाए। इसके अलावा विद्यालय में पानी की सुविधा नहीं है। रनिंग वॉटर की व्यवस्था कर पानी की सुविधा मुहैया कराया जाए। विद्यालय के सामने खाली पड़ी जमीन में पेवर्स ब्लॉक बिछाकर बच्चों को खेलने लायक जमीन मुहैया कराया जाए, विद्यालय में शौचालय नहीं है। बालक-बालिका दोनों के लिए शौचालय निर्माण तथा विद्यालय संजय नदी और रेलवे पटरी व पुल के समीप अवस्थित है। जिससे बच्चों पर खतरा बना रहता है। चहारदिवारी निर्माण कर बच्चों को सुरक्षा प्रदान करने की कृपा करें। जिस पर विधायक ने प्राथमिकता के आधा...