आगरा, फरवरी 15 -- क्षेत्र की ग्राम पंचायत कादरबाड़ी में सरकारी विद्यालय की भूमि व तालाब के रास्ते पर कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीणों ने कब्जे का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। साथ ही जिला प्रशासन से भूमि व रास्ते को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है। चेतावनी दी है कि जमीन कब्जा मुक्त नहीं होने पर आंदोलनात्मक कदम उठाया जाएगा। कादरबाड़ी गांव में प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सरकारी विद्यालय व तालाब को जाने वाले रास्ते पर कब्जा कर लिया गया है। इसकी वजह से ग्रामीणों को परेशानियां हो रही हैं। कब्जा मुक्त कराने का प्रयास करने पर विरोध व धमकी दी जा रही है। इसकी वजह से ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों में कब्जा करने वाले आरोपियों के विरुद्ध आक्रोश पनप रहा है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से जमीन व रास्ते को कब्जा मुक्त करा...