भभुआ, नवम्बर 21 -- चहारदीवारी टूटी होने से नशेड़ी पहुंच पी रहे हैं दारु-गांजा, मचाते हैं शोर शैक्षणिक वातावरण हो रहा है खराब, 2 एकड़ 52 डिसमिल है स्कूल की भूमि (बोले भभुआ) भभुआ, नगर संवाददाता। प्रखंड के भेकास के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय और उत्क्रमित मध्य विद्यालय की जमीन में कुछ ग्रामीणों ने खलिहान और तबेला बना लिया है। इस विद्यालय की चहारदीवारी नहीं है। इसलिए यहां नशेड़ी भी आकर दारु-गांजा पी रहे हैं और शोर मचाते हैं। इससे विद्यालय का शैक्षणित वातावरण तो खराब हो रही रहा है, इसकी पहचान, अस्तित्व और सुरक्षा के भी संकट मंडरा रहे हैं। इसके मैदान में बच्चे खेलते थे। वह भी बंद हो गया है। क्योंकि स्कूल की कुल 2 एकड़ 52 डिसमिल भूमि के अधिकांश हिस्से पर अतिक्रमणकारियों ने अवैध कब्जा जमा लिया है। प्रधानाध्यापक विनोद पांडेय ने बताया कि शाम ढलते ...