बुलंदशहर, अगस्त 12 -- विकास क्षेत्र जहांगीराबाद के गांव नयाबांस स्थित प्राथमिक स्कूल की चारदीवारी में बड़ा घोटाला सामने आया है। ग्रामीणों की शिकायत पर मामले का खुलासा हुआ है। शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी को शिकायत भेजकर कार्यवाही की मांग की। प्राथमिक स्कूल नयाबांस में चारदीवारी नहीं होने पर ग्रामीण जितेंद्र सिंह ने विभागीय अधिकारियों से चारदीवारी निर्माण के लिए पत्र लिखा था। पत्र के उत्तर में संबंधित विभाग द्वारा स्कूल में चारदीवारी होने की बात कही, जबकि मौके पर स्थिति शून्य है। अभिलेखों में चारदीवारी होने और मौके पर न होने की जानकारी पर ग्रामीण गंगा सिंह, तारा चंद, शिवम कुमार आदि ने जिलाधिकारी को शिकायत देकर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही व स्कूल की चारदीवारी कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...