लखीसराय, नवम्बर 21 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के पचना रोड स्थित किऊल बस्ती मध्य विद्यालय में लंबे समय से जारी अव्यवस्था, गंदगी और पढ़ाई बाधित होने की शिकायतों ने आखिरकार शिक्षा विभाग को कार्रवाई के लिए मजबूर कर दिया है। इसी क्रम में 17 नवंबर, सोमवार को छात्राओं ने विद्यालय परिसर में हंगामा करते हुए शिक्षण व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाया था। बच्चियों की शिकायत को हिन्दुस्तान अखबार में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। छात्राओं ने स्पष्ट आरोप लगाया कि विद्यालय में नियमित रूप से पढ़ाई नहीं होती, शौचालयों की स्थिति अत्यंत बदहाल है और बुनियादी सुविधाओं के अभाव में वे मानसिक और शारीरिक समस्याओं का सामना कर रही हैं। स्थिति से परेशान होकर छात्राएं सामूहिक रूप से जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पहुंचीं और अपनी शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलत...