हाथरस, नवम्बर 10 -- हाथरस, संवाददाता। आरबीएस पब्लिक स्कूल मुरसान के प्रतिभाशाली छात्रों ने सीबीएसई सहोदया स्कूल कॉम्पलेक्स हाथरस एथलेटिक्स मीट में शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक जीतकर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया। एथलेटिक्स 4 x 100 मीटर रिले (बालक वर्ग)में बॉबी थेनुआ, अंकित चौधरी, पुष्पेंद्र सिंह और उपलक्ष्य चौधरी ने स्वर्ण पदक जीता। बालिका वर्ग भूमि, गरिमा, प्राची और मोनिका ने भीस्वर्ण पदक प्राप्त किया। 400 मीटर ट्रिपल जंप बालिका वर्ग में नेहा ने स्वर्ण पदक हासिल किया। 400 मीटर ट्रिपल जंप बालक वर्ग में आदित्य पाठक ने स्वर्ण पदक जीता। 100 मीटर रेस में बॉबी थेनुआ और गगन गावर ने रजत पदक प्राप्त किए। 200 मीटर रेस में अंकित चौधरी ने कांस्य पदक जीता। 1500 मीटर रेस में उपलक्ष्य चौधरी ने कांस्य पदक जीता। शॉट पुट में विशेष चौधरी ने कांस्य ...