सिद्धार्थ, अगस्त 5 -- सिद्धार्थनगर। डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने सोमवार की शाम कलक्ट्रेट सभागार में पीएमश्री विद्यालयों में कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी बीईओ विद्यालय का निरीक्षण करे आख्या भेजें। उन्होंने बच्चों का नामांकन बढ़ाने का निर्देश दिया। साथ ही बच्चों को डीबीटी के माध्यम से ड्रेस, जूता मोजा आदि के लिए दी जाने वाली धनराशि अभिभावक के खाते में भेजने व ड्रेस आदि खरीदने के लिए प्रेरित करने को कहा। साथ ही बच्चों का जन्म प्रमाण-पत्र बनाने के लिए एसडीएम व बीडीओ से संपर्क कर बनवाएं। उन्होंने जर्जर विद्यालय के भवनों को शीघ्र ध्वस्त कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर बीएसए शैलेश कुमार, डीपीआरओ वाचस्पति झा, डीसी निर्माण रितेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...