गंगापार, दिसम्बर 3 -- ठंड शुरू होते ही चोरियों का सिलसिला शुरू हो गया है। एक विद्यालय में हजारों की चोरी के बाद चोरों ने दूसरे विद्यालय को निशाना बनाते हुए हज़ारों का सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम कटभर परवेजपुर स्थित विद्यालय में गत दिनों हजारों की चोरी के बाद चोरों ने ग्राम बुआपुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड कर चोरों ने दो सिलेंडर, माइक, दो स्पीकर, वेट मशीन आदि हजारों की चोरी कर ले गए। बुधवार को शिक्षकों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस जांच कर वापस लौट गई। प्रधानाध्यापक मनीषा ने मऊआइमा थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...