बहराइच, जुलाई 4 -- बहराइच। महसी ब्लाक के रमपुरवा के मजरे इकौना चक स्थित प्राथमिक विद्यालय का ताला काटकर चोर हजारो कीमत की सम्पत्ति ले गए। प्रधान शिक्षका की तहरीर पर चोरी की एफआईआर दर्ज कराई गई है। किसी को नामजद नही किया गया है। हरदी थाने के रमपुरवा के मजरे इकौना चक गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में जब प्रधान शिक्षक आरती टांक पहुंची। तो विधालय का ताला कटा पाया। विधालय के कमरों में लगे पांच पंखे, रसोई के कीमती बर्तन, गैस भठ्ठी गायब मिली। उन्होंने तत्काल इसकी तहरीर थाने पर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तहकीकात की । इस प्रकरण में चोरी की धाराओं में अभियोग दर्ज कराया। किसी को नामजद नही किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...