महाराजगंज, अक्टूबर 8 -- बागापार, हिन्दुस्तान संवाद। सदर कोतवाली क्षेत्र के बरवाराजा में सोमवार की रात एमएन एकडमी विद्यालय में ताला काटकर चोरी हुई है। इस घटना में नकदी, लैपटाप, दो सिलेंडर, बैटरी व राशन का सामान चोरी होने की बात बताई जा रही है। प्रबंधक के पिता की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। सदर कोतवाली क्षेत्र के बरवाराजा निवासी सूर्यप्रकाश अपने गांव में एमएन एकडमी नाम से विद्यालय चलाते हैं। विद्यालय सिवान में होने के कारण रात में सुनसान पाकर चोरों ने निशाना बना लिया। विद्यालय के दरवाजे व अलमारी का ताला काटकर चोरों ने पांच हजार नकदी, लैपटाप, इनवर्टर की बैटरी, गैस सिलेंडर व खाद्य सामग्री चोरी कर लिया। दूसरे दिन विद्यालय परिसर में लगे सब्जियों को तोड़ने गए प्रबंधक के पिता पलकधारी ने टूटे हुए ताले व बिखरे सामान को देखक...