कौशाम्बी, अगस्त 6 -- कौशाम्बी ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय महिला में मंगलवार को विकासित कौशाम्बी अभियान अन्तर्गत बैठक हुई। अध्यक्षता सीएम फेलो नीति आयोग राजेश सिंह ने किया। इस मौके पर विद्यालय के कायाकल्प व शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष जोर दिया गया। डीएम मधुसूदन हुल्गी के निर्देशानुसार विकसित कौशाम्बी अभियान के तहत महिला ग्राम पंचायत स्थित कंपोजिट विद्यालय में मंगलवार को महत्वपूर्ण सामूहिक बैठक हुई। नीति आयोग से सीएम फेलो राजेश सिंह ने अगुवाई की। में विद्यालय के सभी शिक्षकों के साथ शिक्षण स्तर में सुधार और विद्यालय परिसर के समग्र विकास के लिए आवश्यक बिंदुओं पर विचार-विमर्श करते हुए निर्देशित किया गया। कहा गया कि ग्राम प्रधान के सहयोग से समुदाय में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण को लेकर जागरूकता फैलाने का संयुक्त प्रयास किया जाय। इस मौके पर राष्ट...