हजारीबाग, फरवरी 1 -- केरेडारी, प्रतिनिधि। केरेडारी प्रखण्ड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सायल के जमीन को अतिक्रमण विरोध में शुक्रवार गांव के अभिभावकों एवं विद्यालय के बच्चों ने अंचल सह प्रखंड मुख्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शनकारियों ने विद्यालय के जमीन को वापस करने की मांग कर रहे थे। इस बाबत कार्यक्रम के अध्यक्षता करते हुए विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जगदीश महतो ने कहा कि पूर्वज से यह जमीन विद्यालय के अधीन है। जिसे दबंगो ने कब्जा कर लिया है। जिसके कारण विद्यालय के बच्चों को खेल कूद एवं विद्यालय कार्यक्रम का आयोजन करने में काफी परेशानी होती है। इससे पूर्व भी अतिक्रमण के विरुद्ध हजारीबाग उपायुक्त, विधायक बड़कागांव, अंचलाधिकारी केरेडारी को ज्ञापन दिया गया है। इसके बावजूद भी अब तक कोई प्रशासनिक करवाई नही हुई है। मौक...