मुंगेर, अप्रैल 28 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। रविवार को रमनकाबाद स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सह जिलाधिकारी मुंगेर की ओर से नामित प्रतिनिधि अनुमंड पदाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में विद्यालय के अभिभावक शिक्षक परिषद की बैठक हुई। बैठक में प्रभारी प्राचार्य अरूण कुमार ने एसडीएम तथा अभिभावक प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए विगत दो सत्रों में विद्यालय में आए गुणात्मक परिवर्तनों और आधारभूत संरचना में किए गए धनात्मक सुधारों का ब्यौरा दिया। विद्यालय के एकेडमिक वातावरण में सुधार लाने की अपनी भावी कार्ययोजना की चर्चा करते हुए उन्होंने अनुशासन स्थापना की आवश्यकता पर विशेष बल दिया। उन्होंने विद्यालय कर्मियों के परिश्रम और समर्पण की प्रशंसा करते हुए सभी से अपील करते हुए कहा कि उनके समर्थन और सहयोग के बिना अनुश...