लोहरदगा, नवम्बर 22 -- सेन्हा, प्रतिनिधि। लोहरदगा जिले के सेन्हा प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय जोगना में शनिवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्य अवनीश चंद्र झा और अर्रु पंचायत की मुखिया राजश्री उरांव द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस दौरान ग्राम सभा में शिक्षा, सामुदायिक विकास, स्वच्छता, छात्र कल्याण और विद्यालय समुदाय सहयोग से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। अवनीश चन्द्र झा ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय और समुदाय की संयुक्त भागीदारी से शिक्षा की गुणवत्ता में निरंतर सुधार संभव है। वहीं मुखिया राजश्री उरांव ने ग्राम सभा को ग्रामीण विकास का महत्वपूर्ण माध्यम बताते हुए सभी से बच्चे बच्चियों के शिक्षा में सक्रिय भूमिका निभाने कि अपील की। साथ ही इस मॉडल ग्राम सभा कार्य...