कटिहार, मई 27 -- समेली। मध्य विद्यालय मोहजान और आंगनबाड़ी केंद्र में रविवार की रात में ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा तोड़फोड़ कर सभी सामान की चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। आंगनबाड़ी केंद्र की खाने पीने की सामग्री दाल, सोयाबड़ी, तेल, दूध पैकेट समेत सभी पंजी की चोरी कर ली गई। अज्ञात चोरों ने विद्यालय के पीछे से चारदीवारी कूदकर आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 7 के गेट का ताला तोड़कर बड़ा बक्सा, नापतौल मशीन , गैस चूल्हा आदि का तोड़फोड़ जमकर नुकसान किया। रात्रि में ही बाल्टी में पानी भरकर उसमें दूध का पैकेट फाड़ कर, सोयाबीन, नमक व अन्य सामग्री मिलकर उसमें पानी मिलाकर गैस चूल्हे को जलाकर उस पर बाल्टी चढ़ा दिया। सुबह तक बाल्टी में रखें पानी समेत सभी सामग्री जलकर राख हो गया। सुबह तक में गैस समाप्त हो जाने के वजह से आग बुझ गई। अन्यथा एक बड़ी घटन...