रामगढ़, सितम्बर 17 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। डॉ भीमराव अंबेडकर स्कूल के उपाध्यक्ष छेदी राम के असामयिक निधन से स्कूल परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके सम्मान में मंगलवार को विद्यालय परिसर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत दो मिनट के मौन से हुई, जिसके बाद विद्यालय परिवार, शिक्षकगण, छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों ने उपाध्यक्ष को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि वे शिक्षा के प्रसार और विद्यालय विकास के लिए हमेशा सक्रिय रहे। विद्यालय प्रधानाध्यापक देवनंदन राम ने कहा कि उनका जाना संस्था के लिए अपूरणीय क्षति है। वहीं छात्र-छात्राओं ने भी भावुक होकर उन्हें अपने जीवन का प्रेरणास्रोत बताया। बीते शनिवार को सड़क दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई थी। रविवार को उनका शरीर पंचतत्व में ...