दुमका, नवम्बर 10 -- मसलिया प्रतिनिधि। प्लस टू उच्च विद्यालय मसलिया की ओर से शिक्षा के प्रति छात्रों में जागरूकता बढ़ाने और विद्यालय उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु एक विशेष जनजागरण अभियान चलाया गया। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन द्वारा मसालिया बाजार तथा आसपास के गांवों में लाउडस्पीकर के माध्यम से घोषणाएं की गईं। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य छात्रों को यह संदेश देना था कि विद्यालय में नियमित उपस्थिति उनकी शैक्षणिक सफलता के लिए अत्यंत आवश्यक है।विद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट रूप से घोषणा की है कि जिन छात्रों की उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम होगी, उन्हें वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यह निर्णय शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप लिया गया है, ताकि विद्यार्थी अनुशासित होकर अध्ययन में निरंतरता बनाए रखें। विद्यालय के प्रधानाचार...