कौशाम्बी, अक्टूबर 5 -- आश्रम पद्धति विद्यालय बरैसा के प्रधानाध्यापक का विद्यालय आवास में रहना सुनिश्चित कराएं। ऐसा नहीं करने पर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भेजें। यह निर्देश डीएम मधुसूदन हुल्गी ने विद्यालय के नोडल जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी को दिया है। डीएम ने आश्रम पद्धति विद्यालय बरैसा में आवासित छात्रों की मूलभूत सुविधाओं की पिछले दिनों समीक्षा की थी। उन्हें पता चला था कि प्रधानाचार्य तैनातीस्थल से बाहर चले जाते हैं। उन्होंने मामले में नोडल अधिकारी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी को आड़े हाथों लिया। कहा कि यह दायित्व आपका है कि विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं सहित अन्य कमियों का विधिसम्मत निराकरण समय पर कराना सुनिश्चित करें। निर्देशित किया कि विद्यालय के प्रधानाचार्य का तैनाती स्थल में निवास करना अनिवार्य है पर वह मन...