सासाराम, अप्रैल 14 -- करगहर, एक संवाददाता। डीएम व डीईओ के निर्देश पर शत प्रतिशत साक्षरता लक्ष्य पूरा करने के लिए असाक्षर व्यक्तियों का सर्वेक्षण कार्य शुरू किया गया है। आदेश में सर्वेक्षण का कार्य विद्यालय अवधि के पूर्व या पश्चात करने को कहा गया है। लेकिन इस कार्य में प्रतिनियुक्त शिक्षक विद्यालय कार्य अवधि में ही सर्वेक्षण का कार्य कर रहे हैं। जिससे शैक्षणिक कार्य बाधित हो गया है। सर्वेक्षण का कार्य 10 अप्रैल से आगामी 30 अप्रैल 2025 तक पूरा किया जाना है। आदेश में यह कहा गया है कि विद्यालय अवधि के पूर्व या पाश्चत सर्वेक्षण का कार्य किया जाएगा। जिससे शैक्षणिक व्यवधान उत्पन्न ना हो सके। इस कार्य के लिए कोई वित्तीय प्रावधान नहीं है। सर्वेक्षण का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए गृहवार या वार्डवार सर्वेक्षण का कार्य किया जाएगा। ताकि कोई भी असाक्षर ...