सीवान, मई 17 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता जिले में शिक्षा विभाग द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने का दावा कहीं न कहीं खोखला साबित हो रहा है। प्रातः कालीन सत्र में विद्यालय संचालित हो रहे हैं, जहां शिक्षकों द्वारा बच्चों को पढ़ाने के समय में विद्यालय में ही बेंच डेस्क आदि पर पैर पसार कर मोबाइल चलाना या फिर सो जाना अपने आप में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है। बहरहाल, शिक्षकों के एक ग्रुप में इससे जुड़े फोटो के वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग चुप्पी साधे है। इधर, इस संदर्भ में जीरादेई के बीईओ मुरारी कुमार ने बताया कि संबंधित विशिष्ट शिक्षिका से इस बारे में स्पष्टीकरण मांगा गया है। बहरहाल, जीरादेई शिक्षक ग्रुप में यह खबर पूरी तरह शुक्रवार को वायरल होते रहा, और शिक्षक इसे लेकर तरह-तरह के कमेंट भी करते रहे। बताया जा...