लखीसराय, जून 26 -- चानन, निज संवाददाता। विद्यालय में मनचले युवकों ने प्रधानाध्यापक के साथ की अभद्र व्यवहार प्रखंड के उमवि चुरामन बीघा के प्रधानाध्यापक महेंद्र दास के साथ उसे समय कुछ युवकों ने बदतमीजी करने लगा जब प्रार्थना खत्म होने के बाद जैसे ही सब अपने-अपने वर्ग कक्ष जा रहे थे। गांव के तीन चार युवकों ने विद्यालय के कार्यालय में घुसकर वीडियो बनाना शुरू कर दिया। जब पूछा गया तो सभी लड़के अनाप-शनाप बोले जा रहा था। युवकों के द्वारा बनाया जा रहा है वीडियो देखकर विद्यालय प्रधानाध्यापक महेंद्र दास ने अपना मोबाइल निकाल कर वह भी वीडियो बनाने लगे। इतने में गुस्से में आकर एक युवक ने हाथ चला दिया। बीच बचाव के लिए वहां उपस्थित शिक्षकों द्वारा युवकों को समझने का प्रयास किया जा रहा था। बाद में सभी युवक वहां से चले गए। इस संबंध में विद्यालय प्रधानाध्याप...