दरभंगा, मई 10 -- दरभंगा। टीआर थ्री में बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से विद्यालय अध्यापक के पद पर नियुक्ति के लिए अनुशंसित अभ्यर्थी अपना विद्यालय पदस्थापन पत्र अपने संबंधित प्रखंड शिक्षा अधिकारी से आगामी 13 एवं 14 मई को प्राप्त करेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णनंद सदा की ओर से शुक्रवार को जारी निर्देश के अनुसार बिहार लोक सेवा आयोग के तहत विद्यालय अध्यापक पद पर टीआर थ्री में नियुक्ति के लिए अनुशंसित वैसे अभ्यर्थी जिनके दस्तावेज तीन चरणों में संपन्न काउंसिलिंग के दौरान सही पाए गए हैं और जिन्हें विद्यालय आवंटित कर दिया गया है, उन विद्यालय अध्यापकों के लिए 15 से 31 मई तक आवंटित विद्यालय में योगदान करने का समय निर्धारित किया गया है। ये अनुशंसित अभ्यर्थी अपने प्रखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से निर्धारित तिथियों को विद्यालय पदस्थापन पत्र प्राप्त कर ल...