बोकारो, अगस्त 26 -- बोकारो, प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित सभागार में सोमवार को उपायुक्त अजय नाथ झा ने जिला समन्वय समिति की बैठक कर विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उपायुक्त ने शिक्षा एवं समाज कल्याण विभाग की समीक्षा क्रम में जिले के सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय, पानी और बिजली की व्यवस्था की जानकारी ली। इस क्रम में वैसे विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों को चिन्हित करते हुए व्यवस्था को सुदृढ़ करने को कहा गया। उन्होंने कहा कि आवश्यक कार्यों के लिए विभागीय आवंटन के साथ-साथ जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) व कॉरर्पोरेट सोशल रिस्पांसब्लिटी (सीएसआर) मद से भी संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए समाज कल्याण विभाग को आवंटन संबंधित प्रखंड के बीडीओ को हस्तांत...