बिहारशरीफ, सितम्बर 2 -- बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के सभी स्कूलों में 5 सितंबर को विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता करायी जाएगी। डीईओ आनंद विजय ने सभी विद्यालयों के प्राचार्यों को पत्र भेजकर प्रतियोगिता कराने का आदेश दिया है। बताया कि ड्रामा समाज का अति प्राचीन संचार का एक कारगर स्वरूप है। इसका इस्तेमाल काफी लंबे समय से मनोरंजन एवं आनंद के साथ सामाजिक सुधार के एक माध्यम के रूप में किया जाता रहा है। विज्ञान ड्रामा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र, शिक्षक व विज्ञान और समाज के लिए कार्य कर रहे लोगों द्वारा समाज में विज्ञान को लोकप्रिय बनाने व उसके प्रति जागृति उत्पन्न करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...