पूर्णिया, मई 31 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न विद्यालयों में 30 मई से 21 जून तक समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस विशेष कार्यक्रम में उन छात्र-छात्राओं को शामिल किया जाएगा जिन्होंने कक्षा 10वीं और 11वीं उत्तीर्ण की है और अभी तक कुशल युवा कार्यक्रम में नामांकन नहीं कराया है। ऐसे छात्र-छात्राएं अपने नजदीकी केंद्र में जाकर तत्काल नामांकन करा सकते हैं ताकि वे गर्मी की छुट्टियों के दौरान प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें। प्रशिक्षण के उपरांत उन्हें अपने मोहल्ले या गांव के 10 छोटे बच्चों विशेष रूप से कक्षा 5वीं और 6वीं में अध्ययनरत छात्रों को समर कैंप के तहत पढ़ाना होगा। यह शिक्षण कार्य प्रत्येक रविवार को छोड़कर नियमित रूप से किया जाएगा। समर कैंप के माध्यम से छोटे बच्चों को पढ़ना, लिखना और गणित की ब...