दुमका, नवम्बर 11 -- दुमका, प्रतिनिधि। उपायुक्त अभिजीत सिन्हा के निर्देश व राज्य परियोजना कार्यालय के पत्र के आलोक में जिले के चयनित विद्यालयों में प्रोजेक्ट दीप के तहत 11 नवंबर से 29 नवंबर 2025 तक आधार शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में विद्यालयवार आधार बायोमैट्रिक अद्यतन (एमबीयू) एवं नया आधार निर्माण कार्य किया जाएगा, ताकि जिले के सभी लक्षित बच्चों का आधार अद्यतन समय पर पूर्ण हो सके। उपायुक्त ने सभी सूचीबद्ध विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया है कि कैंप तिथि पर सभी लक्षित बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करें तथा आधार ऑपरेटरों के लिए आवश्यक सुविधाएं बिजली, बैठने की व्यवस्था एवं उपकरण हेतु उपयुक्त स्थान उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि 5 से 7 वर्ष तथा 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के ऐसे बच्चों को प्राथमिकता दी जाए जिनका बायोमैट्रिक अद्...