कोडरमा, नवम्बर 19 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी जिला कोडरमा के तत्वावधान में डोमचांच नगर एवं ग्रामीण मंडल क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में बुधवार को राष्ट्रभावना से परिपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों द्वारा एक स्वर में 'वंदे मातरम्' के सामूहिक गान से हुई, जिसकी गूंज से पूरा विद्यालय परिसर देशभक्ति की भावना से भर उठा। इसके बाद विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से स्वदेशी उत्पादों के उपयोग, स्थानीय उद्यमों को बढ़ावा देने और अपने क्षेत्र के विकास में सक्रिय योगदान देने की शपथ ली। कार्यक्रम में शामिल भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष अनूप जोशी ने कहा कि "वंदे मातरम् मात्र एक गीत नहीं, बल्कि मातृभूमि के प्रति समर्पण और कृतज्ञता की अनुभूति है। आत्मनि...