हाथरस, अक्टूबर 29 -- हाथरस। विद्यालयों में स्वच्छ, प्रेरणादायक और सीखने के अनुकूल वातावरण सृजित करने के उद्देश्य से भारत सरकार, शिक्षा मंत्रालय, स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा संचालित विद्यांजलि 5.0 कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। अभियान राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 और स्वच्छ भारत मिशन की भावना के अनुरूप विद्यालयों में संस्थागत स्वच्छता को बढ़ावा दिया जायेगा। शासन की ओर से सशक्त करने की दिशा में काफी अच्छा निर्णय है। माध्यमिक विद्यालयों के पूर्व छात्रों,स्वयंसेवी संस्थाओं,सामाजिक समूहों को जोड़ा जा रहा है। जिससे कि माध्यमिक विद्यालयों की दिशा और दशा सुधर सकें। सामूहिक प्रयासों से विद्यालयों का सौंदर्याकरण, पेंटिंग, सफेदी, उपकरणों की मरम्मत तथा स्वच्छ एवं आनंददायक शिक्षण वातावरण का निर्माण किया जा सके। उन्होंने कहा कि विद्यांजलि प्...