लखीमपुरखीरी, अगस्त 29 -- लखीमपुर, संवाददाता।जिले के माध्यमिक विद्यालयों में नशामुक्त भारत अभियान के तहत छात्रों को जागरूक करने के लिए विभिन्न रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं को ऑनलाइन स्वरूप में रखा गया है, ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी इसमें शामिल हो सकें। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, प्रतिभागिता का सिलसिला 31 अक्टूबर तक चलेगा और विजयी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि जिले के सभी विद्यालयों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने विद्यार्थियों को प्रश्नोत्तरी और राष्ट्रव्यापी स्कूल चैलेंज इवेंट्स में अधिक संख्या में शामिल करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...