मोतिहारी, सितम्बर 21 -- पीपराकोठी। सभी विद्यालयों में स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। शिक्षा मंत्रालय ने साफ निर्देश दिए है कि सभी स्कूलों को 25 सितंबर तक स्वमूल्यांकन पूरा करना होगा, वरना वे रैंकिंग से बाहर हो जाएंगे। केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग (एसएचवीआर) 2025-26 अभियान की शुरुआत की है। इसके तहत सरकारी, सहायता प्राप्त, निजी और सीबीएसई से संबद्ध सभी स्कूलों को पोर्टल या मोबाइल एप पर स्वमूल्यांकन करना है। सभी विद्यालयों को मूल्यांकन करने के लिए शिक्षा विभाग जुटा हुआ है। 60 मानकों पर होगी जांच: स्वमूल्यांकन के लिए शिक्षा मंत्रालय ने 60 मानक तय किए हैं। इनमें पांच प्रमुख घटक शामिल है। इसमें स्वच्छता और सफाई, पर्यावरणीय स्थिरता, व्यवहार परिवर्तन, समावेशी वातावरण, शैक्षणिक उत्...