दरभंगा, अगस्त 9 -- बिरौल। प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय के सभागार में मासिक गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता बीईओ कुंदन कुमार ने की। उन्होंने नए प्रधान शिक्षक और हेडमास्टरों को आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विद्यालयों में आवश्यक सुविधाओं को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। उन्होंने विद्यालयों में रैम्प, बिजली, शौचालय और अन्य सुविधाओं को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया, ताकि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। बीईओ ने एमडीएम की गुणवत्ता पर विशेष जोर दिया और कहा कि भोजन मेनू के अनुसार और गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। साथ ही बीईओ ने विद्यालयों में साफ-सफाई रखने और समय पर विद्यालय खोलने और बंद करने का निर्देश दिया। बीईओ ने शिक्षकों को बच्चों के बीच पठन-पाठन को सही ढंग से करने का निर्देश दिया। बीईओ ने कहा कि विद्याल...