कटिहार, दिसम्बर 23 -- आजमनगर, एक संवाददाता प्रखंड के आरके हाई स्कूल परिसर में प्रखंड स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रखंड के सभी मध्य एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के विज्ञान शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक शामिल हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य विद्यालयों में संचालित परियोजना आधारित शिक्षण तथा सूक्ष्म सुधार योजना के क्रियान्वयन की गहन समीक्षा करना था। बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुधीर कुमार ने परियोजना आधारित शिक्षण की सूक्ष्म सुधार योजना की प्रगति संतोषजनक नहीं रहने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि वर्तमान में इस योजना को लेकर प्रखंड की स्थिति अपेक्षित स्तर की नहीं है, जो गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि प्रखंड के सभी 77 विद्यालयों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर अपने-अपने परियोजना कार...