चित्रकूट, जनवरी 22 -- चित्रकूट। संवाददाता शासन स्तर से विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के मध्य समाचार पत्र पठन संस्कृति को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से डीएम पुलकित गर्ग ने सीआईसी का भ्रमण किया। उन्होंने समाचार पत्रों के नियमित पठन-पाठन को अनिवार्य किए जाने के संबंध में जानकारी दी। डीएम ने कक्षा 11 की छात्राओं को खुद समाचार पत्र पढ़कर सुनाया। इसके साथ ही समाचार पत्रों की उपयोगिता बताई। कहा कि बच्चों के ज्ञानवर्धन एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए समाचार पत्रों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। विद्यार्थियों के बहुमुखी विकास के लिए समाचार पत्र एक प्रभावी माध्यम है। अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि उन्होंने खुद कक्षा 11 से समाचार पत्र पढ़ना प्रारंभ किया था। आईएएस, पीसीएस जैसी उच्च स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने में...