हाजीपुर, सितम्बर 2 -- हाजीपुर, संवाद सूत्र जिले के सभी विद्यालयों में भारत स्काउट एवं गाइड वैशाली की ओर से 'सशक्त युवा - विकसित भारत कार्यक्रम संचालित किया जाएगा। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, आत्मनिर्भरता, सामाजिक जागरूकता तथा राष्ट्र निर्माण के प्रति उत्तरदायित्व की भावना विकसित करना है। जिला शिक्षा पदाधिकारी रविंद्र कुमार के निर्देशन में मंगलवार को सभी प्रखंडों से दो- दो कुल 32 मास्टर ट्रेनर के रूप में चयनित स्काउट गाइड से संबंधित शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। यह सभी शिक्षक प्रखंड के सभी उत्क्रमित, माध्यमिक, उच्च एवं मध्य विद्यालयों के स्काउट गाइड नोडल शिक्षकों को प्रशिक्षित करते हुए विद्यालय स्तर पर इस गतिविधि का संचालन कराएंगे।प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों जैसे समूह चर्चा, खेल-कू...