बेगुसराय, जुलाई 23 -- नावकोठी, निज संवाददाता। सरकारी स्कूलों में कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल है। किसी स्कूल से शिक्षक की विदाई तो कहीं योगदान हो रहा है। ऐसी स्थिति में कहीं खुशी कहीं गम होना स्वाभाविक है। बच्चे अपने शिक्षकों को बिछुड़ते हुए देख कर दुखी हो रहे हैं तो किसी विद्यालय में नये शिक्षकों के योगदान पर खुश हो रहे हैं। मध्य विद्यालय अकहा ररिऔना में तीन शिक्षिकाओं को विदाई दी गयी। पौधारोपण कर विद्यालय से विदाई ले रही शिक्षिकाएं लक्ष्मी कुमारी, श्वेता कुमारी और मुसर्रत महजबी भावुक हो गयीं। इधर, उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहसारा कन्या में प्रधानाध्यापिका पिंकी कुमारी ने योगदान किया। विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका चांदनी राय सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। प्राथमिक विद्यालय बेगमपुर में प्रधा...