बोकारो, जून 14 -- अंगवाली, प्रतिनिधि। पेटरवार प्रखंड अंतर्गत कई सरकारी विद्यालयों में पर्याप्त शिक्षक नहीं रहने के कारण पठन पाठन प्रभावित हो रही रही। कम शिक्षक होने से अन्य शिक्षकों को शिक्षण कार्य में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कहने का तात्पर्य यह कि वर्ग एक से आठ तक के लिए आठ वर्ग शिक्षकों की जगह मात्र छह शिक्षक हैं तो परेशानी तो होगी ही। कहीं तो मात्र तीन शिक्षक ही हैं। मालूम हो कि उदाहरण के तौर पर अंगवाली के राजकीय मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक राधेकृष्ण रजवार के बीते वर्ष सेवानिवृत्त होने तथा तीन माह पहले एक सहायक शिक्षक की अन्यत्र स्थानांतरण उपरांत यहां किसी शिक्षक को पदस्थापित नहीं किया गया है। इसी तरह अंगवाली के ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय कन्या में मात्र तीन प्राध्यापक हैं। यहां से शिक्षक प्रोन्नत पाकर बहुत पहले ही अन्यत...