मुजफ्फर नगर, नवम्बर 19 -- बुधवार को विकास भवन के सभागार में डीएम उमेश मिश्रा की अध्यक्षता मे अनुश्रवण समिति की मासिक बैठक आयोजित हुई। डीएम ने सभी विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति को शत प्रतिशत करने और ठीक से पढाई कराने के निर्देश दिए है। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बच्चों के विद्यालय में नामांकन एवं उपस्थिति के संबंध में समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए की सभी विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति को शत प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए। उनकी पढ़ाई ठीक से कराई जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि विद्यालय में उपलब्ध कराए जा रहे हैं फर्नीचर की गुणवत्ता अगर खराब पाई जाती है तो संबंधित अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि डीबीटी के माध्यम से विद्यालय में अध्यनरत बच्चों के अभिभावकों के खातों में धनराशि पहुंचन...