अमरोहा, अक्टूबर 11 -- अमरोहा। जिले के सभी परिषदीय विद्यालयों, मान्यता प्राप्त व सहायता प्राप्त विद्यालयों में शुक्रवार को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया। मानसिक स्वास्थ्य के विषय पर जागरूकता वृद्धि के लिए विद्यालयों द्वारा छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं समुदाय के बीच गोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान विद्यालयों में मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित वीडियो का संचालन गया। वीडियो में छात्र-छात्राओं को स्वस्थ रहने, स्वच्छ परिसर में रहने, खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने, सामूहिक गतिविधियां आयोजित करने, सभी के साथ एक जैसा व्यवहार करने, गुड टच, बेड टच के विषय में बताने का प्रयास किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को भी बुलाया गया। उनको बताया गया कि बच्चे पर पढ़ाई या अन्य किसी प्रकार का कोई दबाव ड...