सीतापुर, नवम्बर 22 -- सीतापुर, संवाददाता। राजकीय इंटर कॉलेज के सभागार में विद्यालयों की सड़क सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु एक कार्यशाला आयोजित की गई। जिसका उद्देश्य छात्रों की सुरक्षा, विद्यालयी वाहनों की व्यवस्था और ट्रैफिक नियमों के बारे में जिम्मेदाराना वातावरण तैयार करना था। कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए सीडीओ प्रणेता ऐश्वर्या ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और उनकी सुरक्षा प्राथमिकता है। शासन का उद्देश्य बच्चों को सुरक्षित, जागरूक और सक्षम बनाना है। उन्होंने सभी स्कूल और कॉलेज में तेजी से 'रोड सेफ्टी क्लब' गठन करने पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि ये क्लब बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने, यातायात नियमों का पालन करने और दुर्घटनाओं की रोकथाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। छात्रों में सुरक्षा संस्कृति विकसित करना...