शाहजहांपुर, नवम्बर 13 -- कांट। विकासखंड के ग्राम गंगानगर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को विद्यालयों में रेडक्रॉस की भूमिका विषय पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि प्रगतिशील किसान कौशल किशोर मिश्रा और प्रशिक्षक पातीराम दीक्षित ने छात्र-छात्राओं को प्राथमिक उपचार व आपात स्थितियों से निपटने के तरीके बताए। रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव डॉ. विजय जौहरी ने कहा कि संस्था विद्यार्थियों में मानवीय मूल्य, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित करती है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। प्रधानाचार्य गौरव गुप्ता ने रेडक्रॉस के कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम में अमृता गुप्ता, शिप्रा सिन्हा, अजय जौहरी सहित शिक्षकों व छात्रों ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...