सहारनपुर, अगस्त 9 -- जनपद के विभिन्न विद्यालयों में रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास व पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया। सरस्वती विहार सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यापिका सोनिया क्वात्रा के संबोधन से हुआ, जिसमें उन्होंने कृष्ण-द्रौपदी प्रसंग के माध्यम से पर्व का महत्व बताया। कक्षा आठ की नंदिनी चौहान ने कविता प्रस्तुत की और मंच संचालन रुचिंद्रा मेहता ने किया। छात्राओं ने छात्रों को राखी बांधी व दीर्घायु की कामना की, वहीं छात्रों ने उपहार व मिठाई भेंट की। कक्षा एक से आठ तक 'राखी मेकिंग, 'राखी कार्ड और 'लुंबा मेकिंग प्रतियोगिताएं हुईं। सरस्वती शिशु मंदिर में प्रबंधक दिनेश अग्रवाल व प्रधानाचार्य योगेश कुमार त्यागी के नेतृत्व में छात्राएं थाना मंडी कोतवाली पहुंचीं और प्रभारी बीनू सिंह सहित पुलिसकर्मियों को राखी बांधी। विद्यालय...