चक्रधरपुर, अगस्त 13 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने मंगलवार को विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना की राशि समाप्त होने और बड़ी मात्रा में राशि बकाया होने को लेकर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी चक्रधरपुर के नाम बीपीओ पवन सिंह को मांग पत्र सौंपा। जहां पत्र के माध्यम से संघ ने कहा कि प्रखंड के समस्त विद्यालयों में मध्याह्न भोजन की राशि समाप्त हो गई और इस वित्तीय वर्ष में राशि का आवंटन नहीं होने के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हो रही हैं। विभाग द्वारा समय-समय पर सर्वाच्च न्यायालय का हवाला देकर प्रभारियों को दबाव बनाया जाता हैं कि किसी भी परिस्थिति में विद्यालयों में मध्याह्न भोजन का संचालन बाधित नहीं होना चाहिए। ऐसी स्थिति में सरस्वती वाहिनी माता समिति द्वारा उधार में या प्रभारियों से राशि लेकर इस योजना का संचालन किया जा ...