मऊ, दिसम्बर 14 -- मऊ, संवाददाता। शिक्षा क्षेत्र रतनपुरा अंतर्गत नेहरू इंटर कॉलेज के प्रांगण में शनिवार को 32वीं जनपदीय स्काउट एवं गाइड रैली का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनील कुमार सिंह, डीआईजी आज़मगढ़ मंडल तथा विशिष्ट अतिथि अनूप कुमार अपर पुलिस अधीक्षक ने स्काउट-गाइड छात्रों के किए गए मार्च पास्ट की सलामी ली। स्काउट-गाइड के महत्व पर प्रकाश डालते हुए डीआईजी ने बताया कि अनुशासन, सेवा और राष्ट्रनिर्माण में भारत स्काउट-गाइड बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। स्काउटिंग को अपने जीवन में अंगीकार करेंगे तो आपका जीवन सफल हो जाएगा। सभी विद्यालयों में भारतीय स्काउटिंग गाइडिंग अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। रैली का मुख्य उद्देश्य नेतृत्व की क्षमता सहयोग तथा जीवन जीने की कला होता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरू इंटर कॉलेज के प्रब...