साहिबगंज, अप्रैल 30 -- बोरियो। झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वाधान में प्रखंड के एक दर्जन स्कूलों में बच्चों के बीच निःशुल्क स्कूली बेग एवं ज्ञान सेतु का अभ्यास पुस्तिका का वितरण बुधवार को हुआ। जानकारी के अनुसार पीएस उर्दू दनवार, यूपीएस कोलखा, यूपीएसबड़ा घाघरा, पीएस बड़ा पांगडों, यूएचएस सती चौकी पांगडों, पीएस उर्दू बड़ा मदनशाही, , यूपीएस मांझी टोला तेलो, मोहली टोला मोतीपहाड़ी, यूएमएस बड़ा बियासी, पीएस पत्थर घट्टा एवं उमवि काशी गुनिया आदि स्कूलों में बच्चों को स्कूली बेग एवं ज्ञान सेतु की पुस्तकों का वितरण हुआ। इस मौके पर सीता राम हांसदा, अर्मिना खातुन, देव नारायण साह आदि शिक्षक उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...