भभुआ, नवम्बर 3 -- शिक्षा विभाग विद्युत बोर्ड से समन्वय बना कर रहा है प्रबंध हर बूथ पर लाइव वेबकास्टिंग के लिए बिजली व्यवस्था जरूरी भभुआ, नगर संवाददाता। कैमूर के विद्यालयों में स्थापित सभी मतदान केंद्रों पर निर्बाध बिजली आपूर्ति की व्यवस्था की गई है। अवर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर यह व्यवस्था जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी की देखरेख में की गई है। इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी राजन कुमार के निर्देश पर शिक्षा विभाग के अधिकारी विद्युत बोर्ड के कार्यपालक अभियंता शशिकांत से समन्वय स्थापित किए हैं। डीएम ने कहा है कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर पर्याप्त रोशनी एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। सभी मतदान केंद्रों की लाइव वेबकास्टिंग होगी। जिन भवनों में मतदान केंद्र बनाए गए ह...