बगहा, नवम्बर 15 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना में बड़े पैमाने पर अनियमितता उजागर हुई है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पीएम पोषण योजना कुमकुम पाठक द्वारा पिछले दिनों किए गए निरीक्षण में विभिन्न प्रकार की गड़बड़ियां पाई गई जिसके बाद उन्होंने जिले के सभी विद्यालय प्रधान व एमडीएम साधन सेवियों को इसमें सुधार को लेकर कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने निरीक्षण में मिली विभिन्न गड़बड़ियों का जिक्र करते हुए उसमें यथाशीघ्र सुधार की हिदायत दी है। कहा है कि आगे से विद्यालय निरीक्षण के क्रम में अनियमितताएं पाई जाती है तो प्रधानाध्यापक व प्रखण्ड साधन सेवी पीएम पोषण योजना की संलिप्ता मानते हुए विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।डीपीओ ने निर्देश दिया है कि सभी विद्यालय अपने अपने प्रखण्ड में बने मध्याह्न भोजन यो...