घाटशिला, नवम्बर 21 -- शुक्रवार से गालूडीह क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में प्रथम और द्वितीय के बच्चों के बीच पोशाक सहित जुते -मौजें, स्वेटर,बेल्ट,आदि का वितरण शुरू हो गया है। इसके साथ ही साथ तीसरी कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा के छात्रों के बैंक खातों में भी पैसा आना शुरू हो गया है। जिसमें बच्चे संव्य अभिभावक के साथ पोशाक और जुते खरीद सकेंगे। इसी क्रम में शुक्रवार को आदर्श मध्य विद्यालय और हिंदी मध्य विद्यालय बराज कालौनी में शिक्षकों के द्बारा बच्चों को पोशाक वितरण किया गया। इसके साथ ही सभी बच्चों को पोशाक खरीदने की बात कही गई। विधालयों में कम उपस्थिति को लेकर भी शिक्षकों ने बच्चों को रोजाना विधालय आने पर जोर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...